अंतरराष्ट्रीय

रूसी हमलों में मारे गए 12 यूक्रेनी नागरिक, अधिकारियों ने क्या कहा?
21-Feb-2025 6:45 PM
रूसी हमलों में मारे गए 12 यूक्रेनी नागरिक, अधिकारियों ने क्या कहा?

एक ओर रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर पहल की जा रही है, वहीं दूसरी ओर रूसी हमले में 12 नागरिकों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है.

यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक़ पिछले दिन रूसी हमलों में 12 नागरिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.

हालांकि रूसी सेना ने अभी तक इन हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस हमलों में दोनेस्त्क, खेरसोन, निकोपोल और जपोरज़िया क्षेत्रों में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए और इन्फ़्रास्ट्रक्चर को नुक़सान पहुंचा

क्षेत्रीय प्रमुख वादिम फिलाश्किन ने टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि दोनेस्त्क से लगभग 183 लोगों को निकाला गया है.

अधिकारियों ने कहा कि रूसी हमलों में कीएव और पोटलावा क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं और बिजली लाइनों को भी नुक़सान पहुंचा है.

वहीं यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि उसने रात भर में लॉन्च किए गए 160 रूसी ड्रोन में से 87 को मार गिराया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट