अंतरराष्ट्रीय

इजराइल: तीन बसों में सिलसिलेवार विस्फोट, चरमपंथियों के हमले का संदेह
21-Feb-2025 9:47 AM
इजराइल: तीन बसों में सिलसिलेवार विस्फोट, चरमपंथियों के हमले का संदेह

बैट याम (इजराइल), 21 फरवरी। मध्य इजराइल में बृहस्पतिवार को तीन खड़ी बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए और प्राधिकारियों को इनके पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह है।

इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ।

ये विस्फोट उस दिन हुए जब युद्ध विराम समझौते के तहत हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाए जाने के बाद इजराइल शोक में हैं। ये विस्फोट 2000 के दशक में फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए विस्फोटों की याद दिलाते हैं।

पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने ‘चैनल 13 टीवी’ को बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक बरामद किये गये।

इजराइली पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे थे और उनमें ‘टाइमर’ लगे हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, बम निरोधक दस्ता बरामद किये गये बमों को निष्क्रिय करने में जुटा है।

शहर के मेयर त्जिवका ब्रॉट ने कहा कि यह चमत्कार है कि इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि ये बस अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद खड़ी थीं।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि वह अपने सैन्य सचिव से ताजा जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि ‘शिन बेट’ आंतरिक सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ ने इजराइली टीवी को बताया, ‘‘हमें यह पता लगाना है कि क्या एक ही संदिग्ध ने बसों में विस्फोटक रखे थे या इसमें कई लोग शामिल थे।’’

सरग्रॉफ ने बताया कि बृहस्पतिवार को इस्तेमाल किए गए विस्फोटक ‘वेस्ट बैंक’ में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मिलते जुलते थे, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया।

हमास द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को किए हमले के बाद से इजराइली सेना ने ‘वेस्ट बैंक’ में संदिग्ध फलस्तीनी चरपंथियों पर कई बार हमले किए है।

खुद को हमास के ‘कस्साम ब्रिगेड्स’ की शाखा बताने वाले एक समूह ने ‘टेलीग्राम’ ऐप पर लिखा, ‘‘जब तक हमारी जमीन पर कब्जा रहेगा, तब तक हम अपने शहीदों का बदला लेना नहीं भूलेंगे।’’

बहरहाल, ‘वेस्ट बैंक’ के तुलकरम शहर के इस समूह ने बस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। (एपी)


अन्य पोस्ट