अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हमलावरों ने बस से लोगों को उतारकर गोली मारी
19-Feb-2025 12:15 PM
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हमलावरों ने बस से लोगों को उतारकर गोली मारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के बरख़ान ज़िले में एक यात्री बस पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है. इसके बाद हमलावरों ने लोगों को बस से उतारकर उनकी हत्या कर दी.

ये हमला मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुआ है.

बरख़ान के डिप्टी कमिश्नर वक़ार ख़ुर्शीद ने बीबीसी को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने क्वेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को निशाना बनाया था.

उन्होंने कहा कि हमलावरों ने सात लोगों को बस से उतारकर उनकी हत्या कर दी.

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक पाकिस्तान के पंजाब के थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट