अंतरराष्ट्रीय

अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश में आंतकवाद फैलाने का आरोप लगाया
19-Feb-2025 9:58 AM
अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश में आंतकवाद फैलाने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 18 फरवरी। अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर देश में ‘‘अराजकता’’ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने देश के लोगों के खिलाफ ही ‘‘आतंकवादियों को खुला छोड़ दिया है’’।

पांच अगस्त 2024 को छात्रों के विद्रोह के बाद हसीना की 16 साल पुरानी सरकार गिर गई और उन्हें बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हसीना ने 2024 में जुलाई-अगस्त में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए पुलिस अधिकारियों की विधवाओं और बच्चों के साथ ऑनलाइन माध्यम से की गई बातचीत में कहा, ‘‘उन्होंने (यूनुस) सभी जांच समितियों को भंग कर दिया और लोगों को मारने के लिए आतंकवादियों को छोड़ दिया। वे बांग्लादेश को तबाह कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वापस आऊंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौत का बदला लूंगी।’’

मंगलवार को यह बातचीत सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुई। (भाषा)


अन्य पोस्ट