अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब में क्या यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया है?
17-Feb-2025 8:40 AM
सऊदी अरब में क्या यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया है?

-जेम्स वाटरहाउस/माइआ डेविस/बर्न्ड डिबसमैन

अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन में जारी जंग को ख़त्म करने के लिए होने वाली बातचीत में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया है. यह जानकारी यूक्रेनियन सरकार में मौजूद एक वरिष्ठ सूत्र ने बीबीसी को दी है.

दरअसल, यूक्रेन में अमेरिका के विशेष राजदूत कीथ कैलॉग ने कहा था कि सऊदी अरब में सोमवार को होने वाली बातचीत में यूक्रेन शामिल होगा.

लेकिन, एक सूत्र ने बताया है कि वहां कोई प्रतिनिधिमंडल मौजूद नहीं होगा.

इससे पहले, व्हाइट हाउस के मध्य-पूर्व प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ़ ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह रविवार को सऊदी अरब की यात्रा करेंगे.

उनकी इस यात्रा का मक़सद यूक्रेन में जारी जंग को ख़त्म करने के लिए अमेरिका और रूस के बीच होने वाली पहली बातचीत है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध ख़त्म करने को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ़ोन पर बात की थी.

इसके बाद उन्होंने कहा था कि चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए वो दोनों जल्द मुलाक़ात करेंगे. इसके बाद यूक्रेन और युद्ध को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है.

हालांकि, ट्रंप और पुतिन की इस बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश "युद्ध ख़त्म करने से जुड़े ऐसे किसी समझौते को नहीं मानेगा जिसमें वो शामिल न हो." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट