अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने शनिवार को रिहा होने वाले इसराइली बंधकों के नाम जारी होने के बाद क्या कहा?
15-Feb-2025 9:55 AM
ट्रंप ने शनिवार को रिहा होने वाले इसराइली बंधकों के नाम जारी होने के बाद क्या कहा?

हमास ने उन तीन इसराइली बंधकों के नाम जारी कर दिए हैं जिन्हें फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले शनिवार को रिहा किया जाना है. इस सूची के जारी होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होने वाला है. मैं बहुत कड़ा रुख अपनाऊंगा. मैं आपको नहीं बता सकता कि इसराइल क्या करने जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “मैं अलग रुख अपनाऊंगा. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बीबी (बिन्यामिन नेतन्याहू) क्या करने जा रहे हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसराइल क्या करने जा रहा है.”

ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है वो पूरी तरह से बदल गए हैं, हमास पूरी तरह से बदल गया है. वो अब फिर से बंधकों को रिहा करना चाहते हैं. लेकिन आपको यह देखना होगा कि उन्होंने (हमास ने) यह कहते हुए इसकी शुरुआत की थी कि हम बंधकों को रिहा नहीं करने जा रहे हैं.”

इससे पहले हमास ने इसराइल पर युद्ध विराम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बंधकों की रिहाई को रोक रहा है.

हमास के इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइल ने कड़ी चेतावनी दी थी.

ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास ने शनिवार तक ग़ज़ा में बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया, तो युद्ध विराम ख़त्म कर दिया जाना चाहिए.

वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में फिर से युद्ध छेड़ने की चेतावनी दी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट