अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने हमास को दी फिर चेतावनी, जॉर्डन के राजा से क्या करने को कहा?
13-Feb-2025 9:29 AM
ट्रंप ने हमास को दी फिर चेतावनी, जॉर्डन के राजा से क्या करने को कहा?

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया है कि हमास को शनिवार तक अमेरिकियों सहित सभी बंधकों को रिहा करना होगा.

उन्होंने जॉर्डन के राजा से यह सुनिश्चित करने में सहायता मांगी है कि हमास और मध्य पूर्व के अन्य नेता "स्थिति की गंभीरता को समझें."

इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास ने स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो कहर बरपेगा.

हमास को शनिवार की समयसीमा तक तीन बंधकों को रिहा करना था, लेकिन उसने कहा कि बंधकों की रिहाई रोक रहा है, क्योंकि इसराइल युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.

बदले में नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि, "अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता है तो हम ग़ज़ा में युद्ध विराम ख़त्म कर लड़ाई शुरू कर देंगे."

हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे सभी बंधकों की बात कर रहे हैं या उन तीन बंधकों की जिन्हें रिहा किया जाना था.

इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने ट्रंप की भावना को दोहराते हुए बुधवार को एक सुरक्षा बैठक में कहा, "अगर हमास शब्बत तक इसराइली बंधकों को रिहा नहीं करता, तो उनके लिए नर्क के दरवाज़े खोल दिए जाएंगे, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने वादा किया था."

उन्होंने चेतावनी दी, "अगर हमास बंधकों को रिहा करना बंद कर देता है, तो कोई समझौता नहीं होगा और युद्ध होगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट