अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से ट्रंप ने की फ़ोन पर बात, मुलाक़ात को लेकर कही ये बात
13-Feb-2025 8:39 AM
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से ट्रंप ने की फ़ोन पर बात, मुलाक़ात को लेकर कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से फ़ोन पर बातचीत की.

इससे पहले, ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी. यह जानकारी बुधवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने दी.

लेविट ने बताया, “ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बातचीत ‘बहुत सकारात्मक’ रही. अमेरिकी सरकार ‘शांति समझौते’ और रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को ख़त्म करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.”

लेविट ने राष्ट्रपति ट्रंप के हवाले से बताया कि अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं के बीच शुक्रवार को म्यूनिख़ में होने वाली मुलाक़ात को लेकर बातचीत हुई है.

वहां अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंबी और विस्तृत बातचीत हुई. मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वो इस बात में दिचस्पी ले रहे हैं कि हम किस तरह मिलकर शांति स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने (ट्रंप) मुझे बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने उनसे क्या कहा.”

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जल्द ही मिलने की बात कही थी.

हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात करने के लिए कोई तारीख़ नहीं तय की है. मगर, व्हाइट हाउस में उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, “हम सऊदी अरब में मिलेंगे”. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट