अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने किया स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% टैरिफ़ का एलान, किन देशों पर होगा असर?
11-Feb-2025 8:39 AM
ट्रंप ने किया स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% टैरिफ़ का एलान, किन देशों पर होगा असर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमीनियम पर फिर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है. ट्रंप ने एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, “यह एक बड़ी डील है.”

उन्होंने कहा, “यह अमेरिका को फिर से अमीर बनाने की शुरुआत है.”

ट्रंप ने कहा कि स्टील और एल्यूमीनियम पर लागू टैरिफ़ सभी देशों पर लागू होगा.

उन्होंने कहा, “हमारे देश की ज़रूरत है कि स्टील और एल्यूमीनियम यहीं बनाया जाए, ना कि विदेशी ज़मीन पर.”

ट्रंप से पूछा गया कि क्या टैरिफ़ के कारण उपभोक्ताओं के लिए क़ीमतों में इजाफ़ा होगा? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “आख़िर में यह सस्ता ही होगा.”

दरअसल, कनाडा और मेक्सिको स्टील के व्यापार के मामले में अमेरिका के सबसे बड़े पार्टनर हैं. वहीं, अमेरिका में एल्यूमीनियम धातु भेजने वाला सबसे बड़ा सप्लायर कनाडा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट