अंतरराष्ट्रीय

डीएनआई पद के लिए तुलसी गबार्ड के नाम पर सीनेट समिति की मुहर
05-Feb-2025 4:51 PM
डीएनआई पद के लिए तुलसी गबार्ड के नाम पर सीनेट समिति की मुहर

न्यूयॉर्क, 5 फरवरी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) पद के लिए सीनेट की एक प्रमुख समिति ने हिंदू-अमेरिकी तुलसी गबार्ड के नाम पर मुहर लगा दी है और उनके नाम की पुष्टि के लिए सीनेट में व्यापक मतदान का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली खुफिया मामलों की सीनेट की चयन समिति ने पार्टी लाइन के अनुसार मतदान में आठ के मुकाबले नौ मत से गबार्ड के नामांकन को मंजूरी दी।

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, अगले सप्ताह की शुरुआत में पूरी सीनेट द्वारा उनके नाम को मंजूरी के लिए मतदान होने की संभावना है।

हवाई से कांग्रेस की पूर्व सदस्य और डेमोक्रेटिक नेता गबार्ड (43) को जासूसी एजेंसियों की देखरेख की जिम्मेदारी के लिए उनकी उपयुक्तता को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा।  (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट