अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका: विमान दुर्घटना में मारे गए सभी 67 पीड़ितों के अवशेष मिले
05-Feb-2025 11:54 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आर्लिंगटन (अमेरिका), 5 फरवरी। अमेरिका में पिछले सप्ताह हुई भीषण विमान दुर्घटना में मारे गए सभी 67 पीड़ितों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हवा में एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी। पोटोमैक नदी के निकट हुई इस दुर्घटना में दुर्घटनागस्त विमान का मलबा नदी में गिर गया था।
अधिकारियों के हवाले से एक समाचार विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्य चिकित्सा परीक्षक अब भी कुछ अवशेषों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
मंगलवार को पोटोमैक नदी से मलबा हटाने का काम जारी रहा, जहां पिछले सप्ताह बुधवार की रात विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हादसा उस वक्त हुआ जब अमेरिकन एयरलाइंस का विमान निकटवर्ती रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरने वाला था। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे