अंतरराष्ट्रीय

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं ट्रंप, टैरिफ़ पर होगी चर्चा?
04-Feb-2025 10:32 AM
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं ट्रंप, टैरिफ़ पर होगी चर्चा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं. ये बातचीत अगले 24 घंटे में हो सकती है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेट्री केरोलाइन लेविट ने फॉक्स न्यूज़ पर इसकी जानकारी दी है.

समझा जा रहा है कि ट्रंप चीन पर लगाए गए टैरिफ़ के संबंध में शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं.

ट्रंप ने चीनी सामानों के आयात पर दस फ़ीसदी का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने का एलान किया है. ये टैरिफ़ मंगलवार से शुरू हो रहा है.

चीन ने कहा है कि वो अमेरिका के इस कदम के ख़िलाफ़ डब्ल्यूटीओ में मामला दर्ज करा सकता है.

अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा पर 25-25 और चीन पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ का एलान किया था.

लेकिन मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ़ लगाने के फै़सले को एक महीने के लिए टाल दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट