अंतरराष्ट्रीय

महामारी के बाद युवा वयस्कों में मृत्यु दर अधिक बनी हुई है: अमेरिकी शोध
03-Feb-2025 10:02 PM
महामारी के बाद युवा वयस्कों में मृत्यु दर अधिक बनी हुई है: अमेरिकी शोध

नयी दिल्ली, 3 फरवरी। अमेरिका में हुए एक नए शोध में पता चला है कि दुनिया में कोविड-19 के बाद युवाओं की मृत्यु की दर अपेक्षा से अधिक बनी हुई है तथा वैज्ञानिकों ने महामारी के वर्तमान परिणामों पर और ज्यादा शोध करने का आह्वान किया है।

‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन’ (जेएएमए) नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन में 1999 से 2023 तक अमेरिका में कम उम्र के 33 लाख वयस्कों (25-44 वर्ष की आयु) की मौतों का विश्लेषण किया गया।

मिनेसोटा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं समेत विभिन्न शोधकर्ताओं ने पाया कि महामारी के दौरान मृत्यु दर में तेजी से वृद्धि हुई तथा महामारी के बाद भी यह अपेक्षा से अधिक बनी हुई है।

टीम ने कहा कि इस आयु वर्ग में 2023 में मृत्यु दर 70 प्रतिशत अधिक रही, जबकि यदि महामारी से लगभग एक दशक पहले मृत्यु दर में वृद्धि शुरू नहीं हुई होती, तो यह दर और अधिक हो सकती थी।

मिनेसोटा विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख लेखक एलिजाबेथ व्रिगले-फील्ड ने कहा, “हमने यह नहीं सोचा था कि इन कम उम्र के वयस्कों की मृत्यु के कितने अलग-अलग कारण हैं। मादक पदार्थों और शराब से मौतें हुईं, साथ ही कार दुर्घटनाओं, परिसंचरण और मेटाबॉलिज्म संबंधी बीमारियों से भी मौत हुईं। ये ऐसे कारण हैं, जो एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। इससे हमें पता चलता है कि कोई एक समस्या हल करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि बड़ा सोचना होगा।”

शोध में पता चला कि कुल मिलाकर, 2019-2021 में महामारी के प्रकोप के दौरान मृत्यु दर में बड़ा उछाल आया, जो 2019 की तुलना में 2023 में लगभग 20 प्रतिशत अधिक रही।

शोध लेखकों ने लिखा, "हालांकि महामारी के प्रकोप के वर्षों के बाद मृत्यु दर में कमी आई, लेकिन अतिरिक्त मृत्यु दर महामारी-पूर्व स्तरों के आधार पर अपेक्षा से अधिक रही।"

‘बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ में वैश्विक स्वास्थ्य के एसोसिएट प्रोफेसर और शोध के सह-लेखक एंड्रयू स्टोक्स ने कहा, "हमारे निष्कर्ष युवा वयस्कों की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के लिए जिम्मेदार संरचनात्मक कारकों से निपटने के वास्ते व्यापक नीतियों की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करते हैं।" (भाषा)


अन्य पोस्ट