अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने के बाद कहा है कि वह सोमवार को कनाडा और मेक्सिको से बात करेंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को कनाडा, चीन और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी.
अब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, "वह टैरिफ़ पर मेक्सिको और कनाडा के नेताओं से सोमवार को बातचीत करेंगे. अमेरिका की ओर से कनाडा और मेक्सिको पर लगाया गया टैरिफ़ मंगलवार रात से प्रभावी होना है."
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने जवाब में अमेरिका पर टैरिफ लगाने की बात कही थी.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, “डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ़ के जवाब में कनाडा भी टैरिफ़ लागू करेगा. उनकी सरकार 155 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लागू करेगी.”
वहीं मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा था, “हम भी अमेरिका के ख़िलाफ़ टैरिफ़ समेत जवाबी कार्रवाई करेंगे.” (bbc.com/hindi)