अंतरराष्ट्रीय

हमास ने जिन तीन इसराइली बंधकों को रिहा किया, वे कौन हैं?
02-Feb-2025 9:31 AM
हमास ने जिन तीन इसराइली बंधकों को रिहा किया, वे कौन हैं?

इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम के तहत शनिवार को हमास ने अपने कब्ज़े में मौजूद तीन बंधकों को आज़ाद किया है.

इनमें 34 साल के यार्डेन बिबास, 53 साल के ओफ़र कालडेरॉन और 65 साल के कीथ सीगल शामिल हैं.

यार्डेन बिबास को शनिवार सवेरे ग़ज़ा के दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस में छोड़ा गया. उनके दोनों बेटों (पांच साल के एरियल और दो साल के कफ़िर) को भी हमास ने सात अक्तूबर 2023 को बंधक बना लिया था. उनकी पत्नी और उनके दोनों बेटे अभी भी हमास की कैद में हैं.

ओफ़र कालडेरॉन फ्रांसीसी मूल के इसराइली नागरिक हैं. उन्हें भी हमास ने दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस में आज़ाद किया. ओफ़र और उनके दोनों बच्चों एरेज़ और शहर को हमास के लड़ाकों ने निर ओज़ के पास बंधक बनाया था. नवंबर 2023 में हुए अस्थायी युद्धविराम के बाद उनके दोनों बच्चों को हमास ने आज़ाद कर दिया था.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनकी रिहाई का स्वागत किया है.

कीथ सीगल अमेरिकी मूल के इसराइली नागरिक हैं. उन्हें और उनकी पत्नी आड्रिएन (उन्हें अविवा नाम से भी जाना जाता है) को हमास के लड़ाकों ने कफ़्र अज़ा में उनके घर से बंधक बना लिया था. नवंबर 2023 में के युद्धविराम समझौते के तहत आड्रिएन को आज़ाद किया गया था.

कीथ के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा है कि "484 दिनों के लंबे इंतज़ार, दहशत भरे दिन और रातों और पिता की चिंता के बाद, अब हम एक बार फिर सांस ले सकते हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट