अंतरराष्ट्रीय

स्वीडन: क़ुरान जलाने वाले सलवान की स्वीडन में गोली मारकर हत्या
31-Jan-2025 9:44 AM
स्वीडन: क़ुरान जलाने वाले सलवान की स्वीडन में गोली मारकर हत्या

स्वीडन में दो साल पहले क़ुरान जलाने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

38 साल के सलवान मोमिका को स्टॉकहोम के एक नजदीकी कस्बे में एक अपार्टमेंट में बुधवार की शाम गोली मार दी गई. स्टॉकहोम सेंट्रल मस्जिद के बाहर साल 2023 में मोमिका ने क़ुरान जला दी थी, इसके बाद कई जगह प्रदर्शन हुए थे.

स्टॉकहोम पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक मोमिका को उस वक्त गोली मारी गई जब वह टिक टॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे.

मोमिका की हत्या उस समय हुई जब स्टॉकहोम की एक अदालत उनके कु़रान जलाने से जुड़े मामले में फै़सला सुनाने वाली थी.

सलवान मोमिका इराक़ी ईसाई शरणार्थी हैं. वह अप्रैल 2018 में स्वीडन आए थे और अप्रैल 2021 में शरणार्थी का दर्जा मिला था. वह अपने फ़ेसबुक पर ख़ुद को नास्तिक और लेखक बताते हैं.

मोमिका ने पिछले साल 28 जून 2023 को स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के सामने क़ुरान जलाया था. क़ुरान ईद-उल-अज़हा के दिन जलाया था.

मुसलमान क़ुरान को अल्लाह के अल्फ़ाज़ के रूप में देखते हैं और क़ुरान के साथ इरादतन छेड़छाड़ या अनादर को घोर अपराध की तरह देखते हैं.

स्वीडिश पुलिस ने कु़रान के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन को बैन कर दिया था लेकिन स्वीडिश कोर्ट ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देकर यह पाबंदी हटा दी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट