अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में हुए विमान हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
30-Jan-2025 10:54 AM
अमेरिका में हुए विमान हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हवा में ही एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. यह जानकारी फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने दी.

इस हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयानक दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.”

उन्होंने कहा, “भगवान उनकी (मरने वालों की) आत्मा को शांति दे. बचावकार्य में पहली प्रतिक्रिया देने वाले कर्मियों को धन्यवाद. मैं स्थिति पर नज़र बनाए हुए हूं. जैसे ही अन्य सूचना मिलेगी, मैं आपको दूंगा.”

इससे पहले, अमेरिकन एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की कि विमान में 60 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे.

एयरलाइंस ने कहा, '' हम उन सभी के लिए चिंतित हैं. हम अथॉरिटिज़ के साथ सतत संपर्क में हैं. इमरजेंसी में उठाए जाने वाले सभी कदम उठा रहे हैं.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट