अंतरराष्ट्रीय

वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हवा में ही एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. यह जानकारी फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने दी.
इस मामले की जांच की जा रही है. यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास पोटोमैक नदी में हुई.
रीगन एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि फिलहाल सभी उड़ानों को रोक दिया गया है.
वॉशिंगटन डीसी का आपातकालीन बचावदल रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. वहां कई एंबुलेंस और आग बुझाने वाले ट्रकों को देखा जा सकता है.
डीसी फायर एंड ईएमएस विभाग के अनुसार, यह विमान पोटोमैक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो डीसी से होकर गुजरती है. विभाग ने एक्स पर लिखा कि फायरबोट नदी की तलाशी ले रहे हैं.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने बयान में कहा, "एक पीएसए एयरलाइंस बॉम्बार्डियर सीआरजे700 रीजनल जेट रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर रनवे 33 के पास जाते समय सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया."
"यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे हुई."
"पीएसए एयरलाइंस बॉम्बार्डियर सीआरजे700 क्षेत्रीय जेट स्थानीय समयानुसार लगभग 21:00 बजे (02:00 जीएमटी) रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे 33 के पास जाते समय हवा में सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया"
"पीएसए अमेरिकन एयरलाइंस के लिए फ्लाइट 5342 के रूप में काम कर रहा था. यह विचिटा, कंसास से रवाना हुआ था."
"एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड इस मामले में की जांच करेंगे. एनटीएसबी इस जांच का नेतृत्व करेगा."
"जैसे ही जानकारी आएगी, हम अपडेट देंगे." (bbc.com/hindi)