अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप के ख़िलाफ़ जांच करने वाले 12 अधिकारी बर्खास्त, लगा ये आरोप
28-Jan-2025 8:45 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने जस्टिस डिपार्टमेंट के 12 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है.
इन अधिकारियों ने ट्रंप के ख़िलाफ़ जांच की थी. बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस के मुताबिक़ जस्टिस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल जेम्स मेक हेनरी ने इन अधिकारियों को बर्खास्त करने का फै़सला किया.
उन्हें नहीं लगता कि ये अधिकारी पूरी ईमानदारी से राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे को लागू कर पाएंगे.
इस बीच ट्रंप की ओर से और तीन एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.
ये आदेश ट्रांसजेंडर्स के सेना में भर्ती होने, कोविड वैक्सीन से इनकार करने वाले सैनिकों की दोबारा बहाली और डाइवर्सिटी, इक्विटी और इनक्लूजन प्लान से जुड़े हैं.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे