अंतरराष्ट्रीय

हमास की सूची दर्शाती है कि 33 बंधकों में से आठ की मौत हो चुकी है:इजराइल
27-Jan-2025 10:56 PM
हमास की सूची दर्शाती है कि 33 बंधकों में से आठ की मौत हो चुकी है:इजराइल

गाजा सिटी, 27 जनवरी। इजराइल ने सोमवार को कहा कि हमास की सूची से पता चलता है कि गाजा संघर्षविराम के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों में से आठ की मौत हो चुकी है।

सरकार के प्रवक्ता डेविड मेनसर ने संवाददाताओं से कहा कि हमास ने बताया है कि अन्य 25 बंधक जीवित हैं।

इससे पहले इजराइल ने बताया था कि उसे बंधकों की स्थिति के संबंध में हमास से एक सूची प्राप्त हुई है।

इजराइल ने कहा है कि बंधकों की अगली रिहाई बृहस्पतिवार को होगी, उसके बाद शनिवार को भी बंधकों की रिहाई होगी। (एपी)


अन्य पोस्ट