अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने पहले हफ़्ते में क्या फै़सले लिए?
27-Jan-2025 9:52 AM
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने पहले हफ़्ते में क्या फै़सले लिए?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में काम करते हुए अपना पहला सप्ताह पूरा कर लिया है. ऐसे में जानते हैं उनकी ओर से लिए गए कुछ प्रमुख निर्णयों के बारे में.

  • आप्रवासन: ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर प्रवासियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के प्रयासों को फिर से शुरू किया है और अवैध रूप से या अस्थायी वीज़ा पर अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों के बच्चों को नागरिकता देने से इनकार कर दिया है.
  • जलवायु और स्वास्थ्य: ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से हटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी हटने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
  • जेंडर और विविधता: ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका केवल दो जेंडर, पुरुष और महिला को मान्यता देगा. ट्रंप प्रशासन ने “जेंडर विचारधारा” या विविधता को बढ़ावा देने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को ख़त्म कर दिया है.
  • टिकटॉक: ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध 75 दिनों के लिए टाल दिया है.
  • क्षमादान: ट्रंप ने कैपिटल हिल दंगों में शामिल लगभग 1,600 समर्थकों, अति-दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों और 23 गर्भपात विरोधी प्रदर्शनकारियों की सज़ा माफ़ की.
  • गुप्त फ़ाइलें: ट्रंप ने जॉन एफ़ कैनेडी, रॉबर्ट कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से संबंधित वर्गीकृत दस्तावेज़ों को जारी करने के आदेश दिए हैं.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट