अंतरराष्ट्रीय

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिकों के हमलों में 22 लोगों की मौत हुई है और 124 लोग घायल हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इलाके से हिज़्बुल्लाह के चले जाने और इसराइली सैनिकों की वापसी की समय सीमा पूरा होने के बाद भी इसराइली सैनिक वहां पर मौजूद हैं.
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ‘चेतावनी के तौर पर कुछ इलाकों में गोलियां चलाई थीं’. फायरिंग में लोग घायल हुए हैं या नहीं इस बारे में इसराइली सेना ने अलग से जानकारी नहीं दी है.
इसराइल का कहना है, “हिज़्बुल्लाह के साथ हुए युद्धविराम समझौते को अभी पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसराइल कितने सैनिक अभी भी लेबनान में मौजूद हैं और वह कब तक वहां रहने वाले हैं.”
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल के कब्जें वाले इलाके जाने की कोशिश कर रहे आम लोगों पर इसराइली सैनिकों ने हमला किया है. मारे जाने वाले लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं घायल हुए लोगों में महिलाएं, बच्चे और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल है.
लेबनान की सेना ने कहा है, “इसराइली हमले में उसके एक सैनिक की मौत हुई और एक सैनिक घायल हुआ है.” (bbc.com/hindi)