अंतरराष्ट्रीय

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिकों ने कम से कम 14 लोगों की हत्या की है और 80 से ज़्यादा को घायल कर दिया है.
इसराइली सेना लेबनान के कुछ हिस्सों में अभी भी मौजूद है. हालांकि, उसकी वापसी और इलाके से हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों को हटाने की समय सीमा ख़त्म हो गई है.
लेबनान और इसराइल की सेनाओं और संयुक्त राष्ट्र की ओर से चेतावनी दी गई थी कि यह इलाका अभी भी सुरक्षित नहीं है. इसके बावजूद रविवार की सुबह हजारों निवासी सीमावर्ती कस्बों और गांवों में लौट आए हैं.
इसराइल का कहना है कि 60 दिन का युद्धविराम समझौता अभी भी हिज़्बुल्लाह के साथ पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है.
अभी भी ये साफ़ नहीं है कि लेबनान में कितने इसराइली सैनिक मौजूद हैं और वह कब तक वहां रहेंगे.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइली सेना ने उस वक्त यह हमला किया, जब लोग इसराइली सेना के कब्ज़े वाले इलाकों में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
लेबनान की सेना ने कहा है कि इसराइली गोलीबारी में उनका एक सैनिक मारा गया है और दूसरा घायल हो गया है.
इस पर इसराइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान के कई क्षेत्रों में "चेतावनी के लिए गोलियां चलाईं,"
हालांकि उसने यह नहीं बताया कि इसमें लोग घायल हुए हैं या नहीं. (bbc.com/hindi)