अंतरराष्ट्रीय

इसराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने सुरक्षा कैबिनेट के उस फ़ैसले का स्वागत किया है जिसमें युद्धविराम और बंधकों की अदला-बदली के लिए तय समझौते को मंज़ूरी देने की सिफ़ारिश की गई है.
उम्मीद है कि सरकार का पूरा मंत्रिमंडल जल्द ही इस समझौते पर मतदान करेगा, अगर इसे मंज़ूरी मिल जाती है तो यह रविवार से लागू हो जाएगा.
हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यह राज्य और उसके नागरिकों के बीच सबसे उच्चतम समझौते को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे बड़ा कोई नैतिक, मानवीय, यहूदी और इसराइली कर्तव्य नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "हमें अपने सभी बंधकों को वापस घर लाना होगा."
उन्होंने कहा कि वे बंधकों के सभी परिवारों से गले मिले हैं, ख़ासकर उन लोगों से जो समझौते के पहले चरण में वापस नहीं लौटेंगे, जिसके तहत 33 बंधकों की रिहाई की उम्मीद है. (bbc.com/hindi)