अंतरराष्ट्रीय

इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में सीज़फ़ायर पर बनी सहमति, बीबीसी को सूत्रों ने दी जानकारी
16-Jan-2025 9:22 AM
इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में सीज़फ़ायर पर बनी सहमति, बीबीसी को सूत्रों ने दी जानकारी

इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में सीज़फ़ायर और बंधकों की रिहाई के लिए होने वाले समझौते पर सहमति बन गई है.

क़तर में इसराइल और हमास के बीच होने वाले इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है.

यह जानकारी बीबीसी को युद्ध विराम के समझौते से जुड़ी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने दी है.

हमास के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि, उन्होंने कतर और मिस्र के मध्यस्थों को यह जानकारी दे दी है कि हमास ने युद्ध विराम के समझौते को मंज़ूरी दे दी है.

ग़ज़ा में हमास और इसराइल के बीच सात अक्तूबर 2023 से ही जंग जारी थी.

हमास ने अक्तूबर 2023 में इज़राइल पर हमले के दौरान 251 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास के पास अभी 94 इसराइली बंधक हैं.

हालांकि, इसराइल का मानना है इनमें से केवल 60 बंधक ही जीवित बचे हैं.

इसके जवाब में इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में सैन्य आक्रमण शुरू कर दिया था. ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इन हमलों में 46,500 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट