अंतरराष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के गिरफ्तार होने पर विपक्षी नेता क्या बोले?
15-Jan-2025 9:10 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक-योल के गिरफ्तार होने पर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदन में नेता पार्क चन डे ने कहा, "दक्षिण कोरिया में न्याय जिंदा है."
पार्टी की एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा, "यह गिरफ्तारी संवैधानिक व्यवस्था, लोकतंत्र और कानून के शासन को बहाल करने की दिशा में पहला कदम है."
गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उनके विरुद्ध जांच अवैध है.
यून सुक-योल के मार्शल लॉ लगाने और फिर इसे हटाने के बाद से ही विपक्षी पार्टियों के नेता उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
यून सुक-योल के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव विपक्षी दल लाए थे और इसे संसद में पास करवाया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे