अंतरराष्ट्रीय

फ़्रांस के स्ट्रासबर्ग में दो ट्राम टकराईं, 30 लोग घायल
12-Jan-2025 10:12 AM
फ़्रांस के स्ट्रासबर्ग में दो ट्राम टकराईं, 30 लोग घायल

-विकी वॉन्ग

फ़्रांस के स्ट्रासबर्ग के सेंट्रल स्टेशन में शनिवार को दो ट्राम के टकराने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर इस घटना के फ़ोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें दोनों ट्रामों में दर्जनों लोग सवार दिख रहे हैं.

एक वीडियो में धुआं उठता दिखाई दे रहा है और अलार्म की आवाज़ के साथ अफ़रा-तफ़री का माहौल दिख रहा है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ एक ट्राम ने ट्रैक बदला, जिसकी वजह से वह ट्रैक पर खड़ी दूसरी ट्राम से टकरा गई. कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि हादसे के वक्त एक ट्राम पीछे जा रही थी.

प्रांत के एक प्रवक्ता ने कहा कि हादसे का कारण पता करने के लिए एक जांच शुरू की गई है. अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

स्ट्रासबर्ग की मेयर जीन बर्सेगियन ने घटनास्थल पर मीडिया को बताया कि एक ट्राम के साथ टक्कर हुई थी, लेकिन इसका कारण पता नहीं चल पाया है.

बीएफ़एम टीवी के अनुसार, बर्सेगियन ने लोगों से जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार करने का अनुरोध किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट