अंतरराष्ट्रीय

-पीटर हॉस्किन्स
चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
इस मामले में सैम की बहन एन ऑल्टमैन ने उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है. सैम ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है.
एन ऑल्टमैन ने दावा किया कि सैम ऑल्टमैन ने उनका यौन शोषण 1997 से 2006 के बीच किया.
ये मुकदमा मिसूरी राज्य के एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 6 जनवरी को दायर किया गया है.
आरोप है कि ये सब जब शुरू हुआ तो एन ऑल्टमैन सिर्फ तीन साल की थीं और सैम ऑल्टमैन 12 साल के थे.
सैम ऑल्टमैन ओपन एआई के सीईओ हैं. ओपन एआई ने ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैट जीपीटी बनाया है.
सैम ऑल्टमैन ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने दो भाइयों और मां के साथ साझा बयान जारी किया. इसमें उन्होंने अपनी बहन के लगाए गए आरोपों को ख़ारिज किया है.
बयान में कहा, "सभी दावे बिल्कुल गलत हैं."
सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि वह अपनी बहन की वित्तीय मदद करते हैं, उनके बिल चुकाते हैं और किराये का भुगतान करते हैं, लेकिन 'वह हमसे लगातार और धन की मांग करती हैं.' (bbc.com/hindi)