अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग, हज़ारों लोग घर छोड़कर भागे
08-Jan-2025 8:40 AM
अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग, हज़ारों लोग घर छोड़कर भागे

अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है. 20 एकड़ के दायरे में लगी आग कुछ ही घंटों में 1200 एकड़ में फैल गई है.

फायर डिपार्टमेंट के चीफ क्रिस्टिन क्रोले ने कहा है कि 30 हज़ार लोगों को यहां से निकालने के आदेश दिए गए हैं. जंगल में लगी इस आग से 13 हज़ार इमारतों को ख़तरा है.

कुछ वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि पैसिफिक पेलिसाडेस इलाके के नज़दीक बने घरों के नज़दीकी इलाकों से घना धुआं उठता दिख रहा है. यहां रहने वाले लोग अपने घरों और गाड़ियों को छोड़कर भागते दिख रहे हैं.

कैलिफ़ोर्निया के लाखों लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. आग और फैलने का ख़तरा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट