अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जल्द दे सकते हैं इस्तीफ़ा, इसी साल होने हैं आम चुनाव
06-Jan-2025 6:28 PM
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जल्द दे सकते हैं इस्तीफ़ा, इसी साल होने हैं आम चुनाव

-टॉम गेगन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कुछ ही दिनों में अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्रूडो सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता पद से हटने के बारे में सोच रहे हैं. ट्रूडो पिछले नौ साल से कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इस्तीफ़े की घोषणा कब होगी, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

कई महीनों से ट्रूडो पर पद छोड़ने के लिए अपनी ही पार्टी के सांसदों का दबाव है. पिछले महीने उनके वित्त मंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

ओपनियन पोल्स के मुताबिक़ भी कंजरवेटिव के मुक़ाबले लिबरल पार्टी काफ़ी पिछड़ रही है.

'द ग्लोब एंड मेल' की ख़बर के मुताबिक़ बुधवार को पार्टी कॉकस की बैठक से पहले ट्रूडो अपने इस्तीफ़े का इरादा जाहिर कर सकते हैं ताकि इस अवधारणा से बचा जा सके कि उनकी ही पार्टी के सांसद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं.

सूत्रों ने कहा है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे या नहीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट