अंतरराष्ट्रीय

ईरान से लगी सीमा के पास पाकिस्तान के बलूचिस्तान के केछ ज़िले में एक बस पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
बीबीसी उर्दू के अनुसार, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रंद ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में क्राइम विंग के एसएसपी ज़ोहैब मोहसिन भी घायल हुए हैं.
केछ ज़िले के एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी उर्दू को बताया कि मारे गए लोगों में सुरक्षाबलों के लोग भी हैं. हमले में 25 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था.
इस बीच बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पत्रकारों को भेजे संदेश में इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
बीएलए ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के काफ़िले को निशाना बनाया था. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है.
तुरबत के एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी उर्दू को बताया कि यह विस्फोट तुरबत सिटी से आठ किलोमीटर दूर बाहमान इलाक़े में हुआ.
पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस हमले की निंदा की है. (bbc.com/hindi)