अंतरराष्ट्रीय

भारत और पाकिस्तान ने आज राजनयिक माध्यम से एक-दूसरे की जेल में बंद कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान-प्रदान किया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि भारत ने 381 आम कैदियों और 81 मछुआरों के नाम साझा किए जो पाकिस्तानी हैं या पाकिस्तानी माने जाते हैं.
इसी तरह पाकिस्तान ने भी अपनी हिरासत में बंद 49 नागरिक कैदी और 217 मछुआरों के नाम साझा किए जो भारतीय हैं या जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं.
प्रेस रिलीज़ में कहा गया, “भारत सरकार ने पाकिस्तान से उन 183 भारतीय मछुआरों और नागरिक कैदियों की रिहाई में तेजी लाने को कहा है, जिन्होंने अपनी सज़ा पूरी कर ली है.”
साथ ही भारत ने पाकिस्तान से भारत की हिरासत में मौजूद 76 पाकिस्तानी नागरिक कैदियों और मछुआरों की पहचान में तेज़ी लाने का आग्रह किया है.
प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, " साल 2014 से 2,639 भारतीय मछुआरों और 71 भारतीय नागरिक कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया गया है."
भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को किया जाता है. (bbc.com/hindi)