अंतरराष्ट्रीय
न्यू ऑर्लिन्स के बाद ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट से एक की मौत, एलन मस्क क्या बोले?
02-Jan-2025 8:35 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के लास वेगास में स्थित ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है.
इसमें ड्राइवर की मौत हो गई और अन्य सात लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को ट्रक होटल के सामने कांच के दरवाजे के पास रुका. इस दौरान धुआं निकलने लगा और उसमें विस्फोट हो गया.
कुछ घंटे पहले ही न्यू ऑर्लिन्स में एक ट्रक लोगों को रौंदते हुए भीड़ में घुस गया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई है.
एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट और न्यू ऑर्लिन्स में हुई घटना आपस में किसी तरह से जुड़ी हुई हो सकती है.
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दोनों घटनाओं में कोई संबंध नहीं है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे