अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी इतिहास में विस्फोटकों की सबसे बड़ी बरामदगी, क्या मिला
01-Jan-2025 10:02 AM
अमेरिकी इतिहास में विस्फोटकों की सबसे बड़ी बरामदगी, क्या मिला

अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई (फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन) ने बताया कि उन्होंने वर्जीनिया में छापेमारी के दौरान 150 बम बरामद किए हैं.

ये अमेरिका इतिहास में विस्फोटकों की सबसे बड़ी बरामदगी है.

आइल ऑफ व्याइट काउंटी से ब्रैड स्पैफ़ोर्ड नाम के एक शख्स को 17 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.

एफ़बीआई को इस बात को जानकारी मिली थी कि वो हथियार और गोला-बारूद जमा कर रहा था.

जांचकर्ताओं ने बताया कि अभियुक्त के घर के बेड रूम में मिले असुरक्षित बैग में 'नो लाइव्स मैटर' लिखा हुआ है.

दरअसल 'नो लाइव्स मैटर' अमेरिका में धुर दक्षिणपंथी और सरकार विरोधी के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है.

ब्रैड के वकील ने उस पर लगे आरोपों से इनकार किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट