अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी वित्त विभाग का आरोप, चीन ने किया था उसका सिस्टम हैक
31-Dec-2024 8:30 AM
अमेरिकी वित्त विभाग का आरोप, चीन ने किया था उसका सिस्टम हैक

-नदीन यूसुफ़ और जो टाइडी

अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि चीन की सरकार के प्रायोजित हैकरों ने अमेरिकी वित्त मंत्रालय के सिस्टम में सेंध लगाई थी.

विभाग ने कहा है कि हैकर कर्मचारियों के वर्कस्टेशन और कुछ दस्तावेजों तक पहुँच गए थे.

चीन ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि ये 'आधारहीन' हैं.

यह घटना दिसंबर महीने के शुरुआती दिनों की है. इसकी जानकारी तब सार्वजनिक हुई जब वित्त विभाग ने इसके बारे में सीनेटरों को पत्र लिखकर सूचना दी.

अमेरिकी एजेंसी ने इस सेंधमारी को एक 'बड़ी घटना' कहा है. साथ ही यह भी बताया कि इस घटना के प्रभाव की जांच के लिए एफ़बीआई और अन्य एजेंसियों के साथ काम किया जा रहा है.

राजधानी वाशिंगटन डीसी में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि यह आरोप एक 'बदनाम करने वाले हमले' का हिस्सा है और इसे 'बिना किसी तथ्य के आधार पर' लगाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट