अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश ने फिर दोहराया, शेख़ हसीना को भारत से लाना है प्राथमिकता
25-Dec-2024 8:50 AM
बांग्लादेश ने फिर दोहराया, शेख़ हसीना को भारत से लाना है प्राथमिकता

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि भारत से शेख़ हसीना को वापस लाना सरकार की प्राथमिकता है.

बीबीसी बांग्ला के मुताबिक शफीकुल आलम ने कहा, ''सरकार शेख़ हसीना को बांग्लादेश के कानून के तहत जल्द से जल्द वापस लाने पर काम कर रही है."

बांग्लादेश ने भारत से शेख़ हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है.

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद तोहीद हुसैन ने हाल ही में कहा कि उन्होंने भारत को सूचित किया है कि न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शेख़ हसीना को वापस भेजा जाए.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना पाँच अगस्त से भारत में हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था, ''हमें बांग्लादेश के उच्चायोग से एक प्रत्यर्पण का अनुरोध मिला है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट