अंतरराष्ट्रीय

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कज़ान शहर पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमलों का बदला लेने की बात कही है .
एक सरकारी बैठक को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर कज़ान के एक अपार्टमेंट पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन को इसके लिए कई गुना भारी कीमत चुकाने की चेतावनी भी दी.
इसी बीच रूस ने कहा है कि उसके सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन के युद्ध से प्रभावित शहरकुराखोव के पास एक और गांव पर कब्ज़ा कर लिया है. हालांकि यूक्रेन ने इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बीबीसी संवाददाता डैनी एबरहर्ड के अनुसार कज़ान यूक्रेन की सीमा से क़रीब 900 किलोमीटर की दूरी पर है. लेकिन इसके बावजूद यूक्रेन के ड्रोन इस इलाक़े में पहुंच गए.
इसी वजह से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सख़्त लहज़ा अपनाते हुए यूक्रेन को भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.
शनिवार को रूस के कज़ान शहर के अधिकारियों ने कहा था कि शहर पर यूक्रेनी ड्रोन्स के ज़रिए हमला हुआ है.
सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों और वीडियो के अनुसार ये ड्रोन्स कज़ान में मौजूद कम से कम दो बहुमंज़िला इमारतों से टकराए थे. (bbc.com/hindi)