अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील में विमान क्रैश होने से दस लोगों की मौत, 17 घायल
23-Dec-2024 9:09 AM
ब्राज़ील में विमान क्रैश होने से दस लोगों की मौत, 17 घायल

ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे.

ये एक निजी विमान था, जिसे रविवार सुबह ब्राज़ील के बिज़नेसमैन लुइज़ क्लाउडियो गैलियाज़ी उड़ा रहे थे.

उनके अलावा उनकी पत्नी, तीन बेटियां और परिवार के कुछ अन्य सदस्य हादसे में मारे गए हैं. उनकी कंपनी की तरफ से बयान जारी कर ये जानकारी दी गई.

ये छोटा विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत में लगी चिमनी और फिर एक घर और दुकान से टकराते हुए क्रैश हो गया. हादसे में इलाके की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में 17 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

ब्राज़ील की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 61 साल के बिज़नेसमैन गैलियाज़ी अपने परिवार को ट्रिप पर लेकर जा रहे थे. विमान क्रैश होने की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट