अंतरराष्ट्रीय

एमएच370: दस साल पहले 239 यात्रियों के साथ लापता हुए विमान की तलाश फिर शुरू करेगा मलेशिया
21-Dec-2024 8:42 AM
एमएच370: दस साल पहले 239 यात्रियों के साथ लापता हुए विमान की तलाश फिर शुरू करेगा मलेशिया

मलेशिया की सरकार ने कहा है कि वह 10 साल पहले लापता हुए यात्री विमान की तलाश फिर से शुरू करने को तैयार है.

इस विमान का लापता होना अभी भी सबसे बड़े रहस्यों में से एक है.

मलेशिया की फ़्लाइट संख्या एमएच370 मार्च 2014 में बीजिंग से कुआलालंपुर जाते समय लापता हो गई थी. इस विमान में 239 लोग सवार थे.

सालों तक इस विमान के मलबे को खोजने की कोशिशें हुईं. विमान में सवार लोगों के रिश्तेदार अभी भी इस हादसे को भूल नहीं सके हैं.

शुक्रवार को मलेशिया के परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने कहा कि कैबिनेट ने इस विमान को खोजने के लिए अमेरिका स्थित मरीन एक्सप्लोरेशन फ़र्म ओशन इनफ़िनिटी से 7 करोड़ डॉलर के सौदे को मंज़ूरी दे दी है.

ये सौदा इस तरह का है कि ओशन इनफ़िनिटी को भुगतान केवल तभी होगा, जब वह विमान का मलबा खोजें.

हालांकि, साल 2018 में ओशन इनफ़िनिटी की ओर से इन्हीं शर्तों पर चलाया गया खोजी अभियान तीन महीनों के बाद भी असफल रहा और इसे बंद कर दिया गया था.

साल 2017 में इस विमान को खोजने की कवायद बंद कर दी गई थी. हालांकि, तब तक इसमें 15 करोड़ डॉलर खर्च हो चुके थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट