अंतरराष्ट्रीय
जर्मनी की एक क्रिसमस मार्केट में कार घुसने से दो की मौत, सऊदी नागरिक गिरफ़्तार
21-Dec-2024 8:38 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जर्मनी में एक क्रिसमस मार्केट में तेज़ रफ़्तार कार के घुसने की वजह से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 68 घायल हो गए हैं.
यह घटना जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुई है. मरने वालों लोगों में एक बच्चा भी शामिल है.
सोशल मीडिया पर मिल रही फ़ुटेज में एक कार को दुकानों की बीच एक संकरी गली में तेज़ी से भागते हुए देखा जा सकता है, जिसमें कई लोग कार की चपेट आते देखे जा सकते हैं.
स्थानीय अधिकारियों को कहना है, "उन्हें संदेह है कि यह हमला जानबूझ कर किया गया है."
टीवी से मिली तस्वीरों में एक संदिग्ध को पुलिस की ओर से बंदूक़ तान कर गिरफ़्तार करते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार किया गया व्यक्ति 50 वर्षीय सऊदी नागरिक है. गिरफ़्तार किया गया व्यक्ति साल 2006 से जर्मनी में एक डॉक्टर के तौर काम कर रहा था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे