अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल चार कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
19-Dec-2024 8:44 AM
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल चार कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बयान दिया है.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के लंबी दूरी की मिसाइलों के कार्यक्रम और उसके ख़तरों के मद्देनज़र कार्यकारी आदेश के तहत चार पाकिस्तानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

मैथ्यू मिलर ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल चार पाकिस्तानी कंपनियों को नामित किया है. हम अपनी चिंताओं के बारे में स्पष्ट और सुसंगत रहे हैं, और हम इन मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे."

अमेरिका ने जिन चार पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स, अख़्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, फिलेट्स इंटरनेशनल और रॉकसाइड एंटरप्राइज शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट