अंतरराष्ट्रीय

जॉर्जिया में 11 भारतीयों की मौत, दूतावास ने जारी किया बयान
17-Dec-2024 9:43 AM
जॉर्जिया में 11 भारतीयों की मौत, दूतावास ने जारी किया बयान

जॉर्जिया में 11 भारतीयों की मौत पर राजधानी तिब्लीसी में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने एक्स अकांउट से बयान जारी किया है.

उन्होंने लिखा है कि "मिशन को अभी-अभी जॉर्जिया के गुदौरी में 11 भारतीय नागरिकों की मौत के बारे में पता चला है. हमारी उन भारतीय नागरिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं. मिशन मारे गए भारतीय नागरिकों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. हर संभव सहायता दी जाएगी."

पुलिस ने बताया है कि जॉर्जिया के एक स्की रिसॉर्ट में कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से 12 लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों के मुताबिक़, गुदौरी के एक रेस्टोरेंट में सोने वाली जगह पर 11 विदेशी और एक जॉर्जियाई नागरिक के शव पाए गए थे. गुदौरी पूर्व सोवियत राष्ट्र का सबसे ऊंचा और बड़ा स्की रिसॉर्ट है.

एएफ़पी समाचार एजेंसी के मुताबिक़, पुलिस का कहना है कि ‘प्राथमिक जांच में शवों पर हिंसा के कोई निशान नहीं पाए गए हैं’ और ये दुर्घटना का मामला लग रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को बिजली गुल हो जाने के बाद तेल से चलने वाले जनरेटर को चालू किया गया था.

एक भारतीय रेस्टोरेंट की इमारत की दूसरी मंज़िल पर शनिवार को शव पाए गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट