अंतरराष्ट्रीय

बिन्यामिन नेतन्याहू ने गोलान हाइट्स को लेकर पेश की नई योजना
16-Dec-2024 9:24 AM
बिन्यामिन नेतन्याहू ने गोलान हाइट्स को लेकर पेश की नई योजना

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने सीरिया में इसराइली कब्ज़े वाले गोलान हाइट्स इलाक़े के लिए एक नई योजना का एलान किया है.

उन्होंने कहा है कि इस नई योजना के तहत गोलान हाइट्स की इसराइलियों की आबादी को दोगुना किया जाएगा.

इसराइल ने साल 1967 में गोलान हाइट्स पर अपना कब्ज़ा जमाया था. नेतन्याहू के मुताबिक़, उन्होंने यह फ़ैसला सीरिया में हालात को देखते हुए लिया है.

गोलान हाइट्स दक्षिण-पश्चिम सीरिया में एक चट्टानी पठार है. नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल इस क्षेत्र पर अपने प्रभाव को बढ़ाएगा और इसे बसाकर समृद्ध बनाएगा.

गोलान हाइट्स इलाक़े में फ़िलहाल 30 से ज़्यादा इसराइली बस्तियां मौजूद हैं जहां लगभग 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों की आबादी है.

इसराइल ने 1981 में गोलान हाइट्स पर पूरी तरह से क़ब्ज़ा कर लिया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता नहीं दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट