अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पर इसराइल के हवाई हमले में कम से कम 22 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.
इसराइल डिफेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ) और हमास ने कहा है कि इन 22 में से एक सेंट्रल ग़ज़ा में स्थित दीर अल-बलाह शहर के मेयर भी हैं.
यहां 13 लोग मारे गए हैं और चिकित्सकोंने बताया है कि दस लोग सहायता प्राप्त करने के लिए आए हुए थे. ग़ज़ा में स्थित एक स्कूल में महिला और उसके शिशु सहित सात लोगों की मौत हुई.
इसराइल ने कहा है कि हमास इसे अपने बेस के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.
इसराइल कई बार कह चुका है कि स्कूल का इस्तेमाल हमास अपने ठिकानों और अन्य चीज़ें के लिए कर रहा है, लेकिन हमास इसे कई बार नकार चुका है.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने ग़ज़ा में संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद जताई थी.
पिछले साल अक्टूबर में इसराइल पर हमास ने हमला किया था और इसमें 1200 इसराइली मारे गए थे.
इसके बाद इसराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की थी. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़ा में 44 हज़ार से अधिक लोगों की मौत इसराइल के हमले में हुई है. (bbc.com/hindi)