अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ उनकी मुलाकात "बहुत अच्छी रही".
दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात फ्लोरिडा में ट्रंप के घर पर हुई. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया, "हमने व्यापार, अवैध प्रवासन समेत कई अहम मुद्दों पर बात की."
इससे पहले शनिवार को ट्रूडो ने मीडिया से कहा कि उनके और ट्रंप के बीच बेहतरीन बातचीत हुई. हालांकि ट्रूडो ने किसी सवाल का जवाब देने से इनकार किया.
बाद में कनाडाई पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "डिनर के लिए धन्यवाद, राष्ट्रपति ट्रंप. मैं उन कार्यों के लिए उत्सुक हूं जो हम फिर से मिलकर कर सकते हैं."
ट्रंप और ट्रूडो की यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने कनाडा पर 25 फ़ीसदी टैरिफ की घोषणा की है. इस हफ़्ते की शुरुआत में दोनों नेताओं ने फोन पर भी बात की थी.
फ्लोरिडा की यह यात्रा ट्रूडो के सार्वजनिक कार्यक्रमों की सूची में शामिल नहीं थी. (bbc.com/hindi)