अंतरराष्ट्रीय

सीरिया के विद्रोही गुट ने राष्ट्रपति बशिर अल-असद के शासन का विरोध किया है. इसके बाद से सरकारी सुरक्षा बल अलेप्पो शहर से पीछे हट गए हैं.
सीरियाई सेना ने यह स्वीकार किया है कि सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो के बड़े हिस्से में विद्रोही घुस आए हैं. हालांकि सेना ने जवाबी हमला करने की बात कही है.
ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्सर्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के मुताबिक़ बुधवार को शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 300 लोग मारे गए हैं. इनमें 20 आम नागरिक भी शामिल हैं.
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार का समर्थन करने वाले इस बात से नाराज़ हैं कि अलेप्पो से सरकारी सेना पीछे हट गई है.
इस बीच रूस ने अलेप्पो के कुछ हिस्सों पर हवाई हमले किए. 2016 के बाद ये पहली बार है जब रूस ने अलेप्पो के कुछ हिस्सों पर हवाई हमले किए हैं. रूस, सीरिया का सहयोगी देश है.
इधर, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव ने शनिवार को अलेप्पो पर विद्रोहियों के कब्ज़े को लेकर फ़ोन पर बातचीत भी की.(bbc.com/hindi)