अंतरराष्ट्रीय
लेबनान ने कहा- मध्य बेरूत में हुए इसराइली हवाई हमले में 20 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल
24-Nov-2024 8:34 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लेबनान ने कहा है कि मध्य बेरूत में हुए ताज़ा इसराइली हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है.
इसराइली मीडिया के मुताबिक़ हिज़्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को निशाना बनाने के उद्देश्य से यह हमला बिना चेतावनी दिए शनिवार को किया गया.
इस हमले में एक आठ मंजिला की रिहायशी इमारत नष्ट हो गई. यह हमला घनी आबादी वाले बस्ता जिले में किया गया.
लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा है कि इस हमले में तथाकथित बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया गया.
इसराइल ने इस हथियार का इस्तेमाल हसन नसरल्लाह समेत हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ नेताओं को मारने के लिए किया था.
इस हमले में मरने वालों की संख्या शनिवार को 15 से बढ़कर 20 हो गई. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 60 से ज़्यादा लोग घायल हैं और पीड़ितों की संख्या और भी बढ़ सकती है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे