अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन पर आईसीबीएम हमले से रूस क्या पश्चिमी देशों को चेतावनी दे रहा है?
22-Nov-2024 9:24 AM
यूक्रेन पर आईसीबीएम हमले से रूस क्या पश्चिमी देशों को चेतावनी दे रहा है?

-विताली शेवशेंको

यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि रूस ने उनके देश पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम से हमला किया है.

अगर ये दावा सही है तो ये करीब तीन साल से चल रही जंग में पहली बार होगा जब आईसीबीएम से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया हो. हालांकि, रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था- 'मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं है.'

हालांकि, अगर रूस ने यूक्रेन पर आईसीबीएम दागी है तो ये न केवल इस जंग में बल्कि इतिहास में भी पहली बार होगा.

मॉस्को के कई अधिकारी लंबे समय से धमकी देते रहे हैं कि अगर पश्चिमी देश रूस पर हमले के लिए यूक्रेन को मिसाइलें देंगे तो वो रूस जवाबी हमला करेगा. संभव है कि अब ये हमला रूस का जवाब हो.

पश्चिमी देशों के लिए संदेश ये हो सकता है कि 'हमारे पास ऐसी मिसाइल हैं जो दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है और इनमें परमाणु हथियार ले जाने की भी क्षमता है.'

हालांकि, रूस की ओर से नई, लंबी दूरी वाली और अधिक शक्तिशाली मिसाइलों का इस्तेमाल करना यूक्रेन के लिए बुरी ख़बर है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट