अंतरराष्ट्रीय

ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में यात्री वाहनों पर हुए हमले पर सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ़ ने अफ़सोसनाक बताया है.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के कुर्रम इलाक़े में यात्री वाहनों के क़ाफ़िले पर हुए हमले में अभी तक कम से कम 33 लोग मारे गए हैं.
सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "पहले पुलिसवालों पर हमला किया गया और फिर यात्रियों को निशाना बनाया गया."
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यात्री क़ाफ़िले में लगभग 200 गाड़ियां शामिल थीं.
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक कुल 33 लोग मारे गए हैं और 19 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ़ ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने को कायराना हरकत क़रार दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के मुख्यमंत्री अमीन गंडापुर सीधे तौर पर घटना पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं. ज़िला प्रशासन, डीपीओ और आरपीओ समेत सभी संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. (bbc.com/hindi)