अंतरराष्ट्रीय

इमेज कैप्शन,रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मिसाइल के कुछ हिस्सों के गिरने के कारण एक सैन्य ठिकाने में आग लग गई
रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें पहली बार उसके इलाके में दागी हैं.
रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन ने मंगलवार सुबह रूस के ब्रियांस्क इलाके में ये लंबी दूरी वाली आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) मिसाइलें दागीं. पाँच मिसाइलों को मार गिराया गया और एक क्षतिग्रस्त हुई है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि क्षतिग्रस्त मिसाइल के कुछ हिस्सों के गिरने के कारण इस क्षेत्र के सैन्य ठिकाने में आग लग गई.
अमेरिकी मिसाइलों के इस्तेमाल किए जाने की खबरें यूक्रेन की मीडिया में भी हैं, लेकिन यूक्रेन की सरकार ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को सोमवार को रूस के अंदर सीमित हमलों के लिए अमेरिका के आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दी थी.
आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) एक सुपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है जिसका निर्माण अमेरिकी डिफ़ेंस कंपनी करती है.
अमेरिकी ने पहले ऐसे हमलों की अनुमति देने से मना कर दिया था क्योंकि उसे डर था कि इससे रूस-यूक्रेन युद्ध ज़्यादा बड़ा हो जाएगा. (bbc.com/hindi)